ढाका : बांग्लादेश में कल रात एक रेलगाड़ी और कुछ वाहनों की टक्कर में कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इस वजह से काफी समय तक रेल और सड़क यातायात बाधित रहा। रात साढ़े बजे यह हादसा कर्णफुली नदी पर कलुरघाट पुल पर हुआ।
ढाका ट्रिब्यून अखबार के अनुसार, चटगांव के कलुरघाट पुल पर ढाका जाने वाली एक ट्रेन और सीएनजी से चलने वाले ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। मृतकों में से एक की पहचान दुर्घटना में शामिल ऑटो-रिक्शा के चालक तुषार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉक्स बाजार से आने वाली ट्रेन ने रात करीब 10:30 बजे पुल पर प्रवेश करते समय ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रेन ने मोटरसाइकिलों सहित कई अन्य वाहनों को टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर मौजूद कलुरघाट फायर स्टेशन के एक फायर फाइटर अमीनुल इस्लाम ने कहा कि उन्हें रात करीब 10:45 बजे दुर्घटना की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे। पीड़ितों को बचाने के बाद उन्होंने सभी को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। उन्होंने कहा कि रात करीब 12:30 बजे ट्रेन के पहियों के नीचे से एक शव बरामद किया गया। रात एक बजे तक घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी रहा।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				 
						
					 
						
					