लंदन : यूरोपा लीग 2025 का खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद टोटनहम हॉटस्पर ने अपने मुख्य कोच एंजे पोस्टेकोग्लू को बर्खास्त कर दिया है। क्लब ने एक आधिकारिक बयान में इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, “प्रदर्शन की समीक्षा और गंभीर विचार-विमर्श के बाद क्लब यह निर्णय ले रहा है कि एंजे पोस्टेकोग्लू को उनके पद से मुक्त किया जा रहा है।”
यूरोपा लीग फाइनल में मनचाही जीत
22 मई को टोटनहम ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग खिताब पर कब्जा जमाया था। यह क्लब का पिछले 17 वर्षों में पहला बड़ा खिताब था। इस ऐतिहासिक जीत के बावजूद पोस्टेकोग्लू को क्लब से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
प्रीमियर लीग में बेहद निराशा जनक प्रदर्शन
खिताबी जीत के उलट, टोटनहम का प्रीमियर लीग 2024-25 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। क्लब लीग तालिका में 17वें स्थान पर रहा और 38 मैचों में सिर्फ 38 अंक हासिल कर सका। टीम किसी तरह रेलिगेशन से बच पाई।
बोर्ड ने कहा- भावनाओं में बहकर नहीं ले सकते फैसले
क्लब के बयान में आगे कहा गया, “हम एंजे के समर्पण और उनके योगदान के लिए आभारी हैं। यूरोपा लीग जीतना क्लब के लिए एक महान क्षण है, लेकिन हम सिर्फ इस भावना के आधार पर भविष्य नहीं तय कर सकते। बोर्ड ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि क्लब के हित में बदलाव जरूरी है।”
पोस्टेकोग्लू का भावुक संदेश
पोस्टेकोग्लू ने खिताबी जीत के बाद कहा था, “मैंने प्रशंसकों से कहा था कि हम जीतेंगे, उन्होंने हँस कर टाल दिया। पर अब हम यहाँ हैं। और याद रखिए, सबसे अच्छी टेलीविजन सीरीज का तीसरा सीजन, दूसरे से भी बेहतर होता है।”
गौरतलब है कि पोस्टेकोग्लू ने 2023 में सेल्टिक से टोटनहम का कोच बनना स्वीकार किया था और उन्हें चार साल के अनुबंध पर लाया गया था। लेकिन दो वर्षों के भीतर ही यह साथ समाप्त हो गया।
 Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
				