लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर बी ब्लॉक में सूडा के प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकांत मिश्रा (59) ने शनिवार रात घर में फांसी लगा ली। उनका शव फंदे पर लटका मिला। वह रिटायर्ड आईएएस मंगला प्रसाद के बेटे थे। सुधाकांत काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची गाज़ीपुर पुलिस ने शव को फंदे उतरवाकर कब्जे लिया। इसके बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रात में वह अस्पताल से घर पहुंचे तो पिता के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मां दूसरे कमरे में थी। कई आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांक कर देखा तो पिता सुधाकांत फंदे से लटके हुए थे। दरवाजा तोड़कर भीतर गए पिता को फंदे से उतारकर पास स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर गाजीपुर के मुताबिक तनाव के चलते फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
