काठमांडू : नेपाल के एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता पहाड़ी सहित 18 कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सभी कर्मचारी स्वतः निलंबित हो गए हैं।
नेपाल टेलीकॉम कंपनी के एमडी सहित इन कर्मचारियों पर करीब 33 करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार का आरोप है। टेलीकॉम की बिलिंग प्रणाली के लिए बिना टेंडर एक चाइनीज कंपनी एशिया इन्फो को मनमाने तरीके से ठेका दिए जाने का आरोप है। इसमें नेपाल टेलीकॉम को 33 करोड़ 48 लाख रुपए के घाटे की बात कही गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal