लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन बोईंग 787-8 के क्रैश होने पर दुख जताया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। तभी वार्ता के दौरान अखिलेश यादव भावुक हो गए और उनका गला भर आया। अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत दु:ख की बात है कि एयर इंडिया का एयरक्राॅफ्ट क्रैश हुआ है। हमारी अपील यही होगी सरकार से कि यात्रियों को बचाएं, उनका उचित उपचार कराया जाये।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे में, काफी लोगों की हुई मौत की घटना अत्यन्त दुःखद एवं अति पीड़ादायी है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। कुदरत उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
इसी तरह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अहमदाबाद में आज हुई विमान दुर्घटना से पूरा राष्ट्र स्तब्ध है। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति दे एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो। आपातकालीन सेवाएं और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, हम उनके कार्य को नमन करते हैं।
निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक में डूबे परिवारों को शक्ति प्रदान करें। वहीं घायल हुए यात्रियों को बचाने एवं उचित उपचार कराये जाने की की अपील है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal