मणिपुर में बड़ी कार्रवाई: 328 बंदूकें, 10 ग्रेनेड और 7 डेटोनेटर बरामद

इंफाल : मणिपुर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर मणिपुर पुलिस, केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ), भारतीय सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीमों ने घाटी के पांच जिलों के बाहरी इलाकों में एक साथ छापेमारी की।

इस अभियान में कुल 328 हथियार बरामद किए गए, जिनमें 151 एसएलआर, 65 इंसास राइफल, 73 अन्य प्रकार की राइफलें, 5 कार्बाइन गन, 2 एमपी-5 गन और कई अन्य घातक हथियार शामिल हैं। इसके अलावा, सुरक्षा बलों को 10 ग्रेनेड, 7 डेटोनेटर, लैथोड बम और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस (एसएलआर, इंसास, एके, .303) के साथ मैगज़ीन भी मिली हैं।

मणिपुर पुलिस के एडीजीपी ने बताया कि 13-14 जून की रात को शुरू किए गए तलाशी अभियान में पांच जिलों के बाहरी इलाकों से यह हथियार बरामद किए गए हैं। बरामद हथियारों में एक एसएलआर, 5 राइफल, मोर्टार, और फ्लेयर गन जैसी उन्नत तकनीक के हथियार और उपकरण शामिल हैं, जो इस गुप्त शस्त्रागार की गंभीरता और खतरनाक प्रकृति को दर्शाते हैं।

पुलिस ने इस सफलता को राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय के चलते यह अभियान सफल हो सका। मणिपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियारों से जुड़ी जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी थाने या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को उसकी सूचना दें।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे खुफिया-आधारित अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जबतक राज्य में शांति पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती, तबतक यह अभियान जारी रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com