यूपी में माफिया पर पुलिस का डर दिखना चाहिए: अमित शाह

लखनऊ : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के सबसे बड़े पुलिस बल के आप सभी पुलिस आरक्षी अब सदस्य बनने जा रहे है। यहां कई लोगों ने देश के लिए जीवन समर्पित किया है। यूपी पुलिस का अभिन्न हिस्सा बने, आप का डर माफिया पर सख्त से सख्त दिखना चाहिए। वहीं आपको दलित, पिछड़े, कमजोर, गरीब लोगों में मसीहा दिखना चाहिए।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को यहां वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान पर नवचयनित पुलिस आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल में

नक्सलबाद अब केवल तीन जिलों में बचा है। एक तिथि तय कर दी गयी है, जब नक्सलवाद से देश मुक्त हो जाएगा। शाह ने कहा किकांग्रेस की सरकारों में आयेदिन आतंकवादी हमले होते थे। कांग्रेस के वक्त जो आतंकवाद चरम पर था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने जड़ से मिटाने का कदम उठाया है। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से एक संदेश पूरी दुनिया को दिया गया है। आतंकवाद को लेकर भारत ने अपना संदेश स्पष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व को आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई लड़ने का बड़ा संदेश दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा देश विकास की ओर बढ़ता जा रहा है। हमने इकानमी क्षेत्र में चौथे पायदान पर कदम रख दिया है। आने वाले वक्त में हम दुनिया की सबसे बड़ी इकानमी भी बनेंगे। कभी समय ऐसा था, अंतरिक्ष के क्षेत्र में हम सोच नहीं सकते थे। प्रधानमंत्री मोदी के समय में हमने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर अपना विमान उतारा है। मोदी ने मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने धर्म के क्षेत्र में केदार धाम व बद्री धाम कों संवारा है तो काशी विश्वनाथ का कारिडोर बन चुका है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन चुका है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के भीतर आज कॉमन सिविल कोड वाला राज्य भी बन चुका है। नया वक्फ कानून सख्त बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका तय हुई है। प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में विकास कर देश को ऊंचाई पर पहुंचाया है। युवाओं को देश के प्रधानमंत्री मोदी के भविष्य के भारत की नींव रखने के लिए आगे बढ़ना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com