रायबरेली : शराबी बेटे ने पीट-पीट कर मां की हत्या कर दी। रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना से गांव में हर कोई स्तब्ध है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्याराेपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के बेटे ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर देकर दादी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
ज़िले के खीरो थाना क्षेत्र के बैरी विशाल खेड़ा मजरे सेमरी गांव की रहने वाली 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला स्वागा पत्नी बैजनाथ का बेटा गहरेश्वर शराब पीने का आदी है। वह अक्सर शराब के नशे में घर पहुंचता है। नशे में घर पहुंचने के बाद वह विवाद करता है। इसी तरह वह सोमवार रात घर पहुंचा। नशे में धुत था। मां ने शराब पीने को लेकर पूछा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। वह अपनी बुजुर्ग मां से झगड़ने लगा। दोनों में कहासुनी बढ़ गई।
विवाद के बीच गुस्से में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दादी की हत्या से दुखी पोते ने अपने पिता पर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal