कोटद्वार: जीएमओयू में ढाई करोड़ का घोटाला, पूर्व अध्यक्ष समेत नाै आरोपित गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार स्थित गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयू) में करीब 2.48 करोड़ रुपये के घोटाले का पुलिस ने खुलासा करते हुए नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट सहित कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं।

 

पुलिस को जीएमओयू के वर्तमान सचिव विजय पाल सिंह की ओर से दी गई शिकायत में यह जानकारी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएमओयू लिमिटेड के पूर्व पदाधिकारियों ने संगठित षड्यंत्र के तहत यूनियन की धनराशि का गबन किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू की।

इस दौरान पुलिस जांच में प्रकाश मे आया कि आरोपितों ने एक राय होकर षड्यंत्र के तहत मृत व्यक्तियों, जीएमओयू लिमिटेड, अन्य स्टेशन, पेट्रोल पंपों में बिल्डिंग, कम्प्यूटर रिपेयर, मैन्टेनेन्स, दान-पूजा, कम्पनी, फर्नीचर रिपेयर, लाईट व वाटर चार्जेस के रुप में विविध खर्चा, अनुबन्धित कर्मचारियों के वेतन के रूप में, ट्रैफिक अरेन्जमेन्ट के नाम पर कूटरचित बिल वाउचर्स तैयार किये । काल्पनिक व्यक्तियों के नामों से कूटरचित प्रार्थना पत्र तैयार कर फर्जी भुगतान दर्शाया गया।

पुलिस विवेचना में पाया कि आरोपिताें ने वित्तीय 2023-2024 में रुपये का दो करोड़, अड़तालीस लाख, तैंतालीस हजार, सत्तासी रुपये का गबन किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आज पुलिस ने मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने आरोपितों की पहचान जीत सिंह पटवाल, ऊषा सजवान, अश्वनी कुमार रावत, मंजीत सैनी, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, राजेश चन्द्र बुडाकोटी, वीरेन्द्र खन्तवाल, राकेश मोहन त्यागी के रूप में कराई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com