गरीबों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता: अमित शाह

बेंगलुरु : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को श्री आदिचुंचनगिरी महासंस्थान मठ में बीजीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। यह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल 1000 बिस्तरों वाला है और यहां लोगों को गंभीर बीमारियों का भी निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। अमित शाह ने अस्पताल प्रबंधन के इस पहल की सराहना की है।

बीजीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन का उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अत्यंत सराहनीय है कि यह अस्पताल गरीबों को मुफ्त और कम लागत पर इलाज उपलब्ध करा रहा है। यही मानवता का सच्चा रूप है।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भी गरीबों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाएं लागू की हैं। आयुष्मान भारत योजना भी एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है। इसके तहत अब तक 7 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष नामक योजना, जो 15 वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक टीके उपलब्ध कराती है, उसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्रमुख ‘स्वच्छ भारत’ योजना के तहत 12 करोड़ घरों में शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

गृह मंत्री ने कहा कि देश में मेडिकल शिक्षा का तेजी से विस्तार हो रहा है। देशभर में अब 780 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 1.80 लाख एमबीबीएस सीटें और 74 हजार पीजी सीटें उपलब्ध हैं। हर साल 1 लाख से ज्यादा एमबीबीएस डॉक्टर और 70 हजार डबल डिग्री वाले डॉक्टर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को 26 साल पहले गरीबों के स्वास्थ्य खर्च की चिंता थी,प्रधानमंत्री का लक्ष्य सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही नहीं, बल्कि शिक्षा और सेवा क्षेत्र में राष्ट्र की निरंतर प्रगति भी है।

उद्घाटन समारोह में रेलवे और जल शक्ति मंत्रालय के राज्‍य मंत्री वी सोमन्‍ना, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर.अशोक के अलावा चिक्काबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. के. सुधाकर, विधायक एस.आर. विश्वनाथ और एन. श्रीनिवासैया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर मौजूद रहे। —————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com