प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहे बहुत काम, बिहार के विकास में केंद्र सरकार का अहम योगदान : नीतीश कुमार

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान जिला के पचरुखी प्रखण्ड अन्तर्गत जसौली खर्ग में 5,900 करोड़ रूपये से अधिक की आवास, शहरी विकास, जल शक्ति, विद्युत और रेल से जुड़ी 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार बहुत काम कर रही है। केंद्र की सहायता से बिहार में विकास का काम तय समय में पूरा हो रहा है। राज्य के विकास में केंद्र सरकार का अहम योगदान है।

मुख्यमंत्री नीतीश ने आज जनसभा में कहा कि जुलाई 2024 के बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके बाद फरवरी, 2025 के केन्द्रीय बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई है। ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के आयोजन का जिम्मा पहले 6 राज्यों को मिल चुका था लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने बिहार को यह जिम्मा दिया, जो गौरव की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 22 नगर विकास की परियोजनाओं, 6 सड़क परियोजनाओं और एक रेल परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है जिसकी कुल लागत 5,918 हजार करोड़ रुपये है। दो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है और एक इंजन के निर्यात का शुभारंभ हो रहा है। कुल मिलाकर इन 32 योजनाओं से बिहार को काफी फायदा होने वाला है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर, 2005 को एनडीए की जो सरकारी बनी थी, उसमें जदयू के साथ भाजपा भी थी। हम लोग मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं। हम लोगों से पहले जो सरकार थी, उसने कोई काम नहीं किया था लेकिन वह आजकल अनाप-शनाप प्रचार-प्रसार कर रही है। पहले क्या हाल था, शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था। उन लोगों के समय में राज्य की बहुत बुरी हालत थी। पहले की सरकार में महिलाओं के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया। राज्य में बड़े पैमाने पर पुल-पुलियों का निर्माण हुआ। सात निश्चय के अंतर्गत हर घर बिजली, हर घर पानी और हर घर शौचालय के साथ ही टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया।

उन्होंने कहा कि युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया गया। हमने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जगहों पर जाकर विकास कार्यों को देखा। इसके बाद 430 नयी योजनाओं के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। हर जिले में विकास का काम शुरू कर दिया गया है। सीवान, गोपालगंज और सारण जिले में भी कई विकास परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई।

केंद्र की सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है। हम इनसब कामों के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं और उनको धन्यवाद देते हैं।

राज्य सरकार तो विकास का काम कर ही रही है। साथ ही केंद्र सरकार ने जितना राज्यों के लिए विकास कार्य शुरू किया है, उससे बिहार बहुत आगे बढ़ेगा, अब कोई पीछे नहीं रहेगा। इसे आपलोग भूलिएगा नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com