लोकसभा अध्यक्ष ने योग दिवस पर संसद और लाल किला परिसर में योग सत्र का नेतृत्व किया

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में आयोजित योग सत्र का नेतृत्व किया। इस अवसर पर सांसदों, पूर्व सांसदों, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सैकड़ों प्रतिभागियों ने सामूहिक योग अभ्यास (कॉमन योग प्रोटोकॉल) में भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि शरीर, मन और आत्मा के मध्य समरसता स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति को मानसिक शांति, आत्मबल और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और सफलता की ओर ले जाती है।

बिरला ने युवाओं से विशेष रूप से योग को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि यह आत्मविश्वास, धैर्य, मानसिक स्पष्टता और जीवन के उद्देश्य को समझने में सहायक बनता है। उन्होंने कहा कि आज विश्व भर में योग दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और करोड़ों लोग इस प्राचीन भारतीय परंपरा को अपना कर सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दुनियाभर में वैज्ञानिक अध्ययनों और शोधों के माध्यम से योग के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को मान्यता मिली है। योग तनाव प्रबंधन, कार्यकुशलता और ध्यान क्षमता को बढ़ाने के साथ ही एक संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है।

ब्रह्माकुमारीज़ के योग कार्यक्रम में भी की सहभागिता

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित एक भव्य ‘मास योग अभ्यास’ कार्यक्रम का भी नेतृत्व किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘राजयोग’ और ‘ज्ञान योग’ के माध्यम से विश्वभर में शांति और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रहा है। अपने हालिया ब्राज़ील दौरे का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ की उपस्थिति और प्रभाव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधों को मजबूत किया है और विभिन्न समुदायों में शांति और सद्भाव का वातावरण निर्मित किया है। बिरला ने कहा कि भारतीय मूल्यों पर आधारित संस्था वैश्विक मंच पर लोगों को प्रेरित कर रही है और उन्हें आंतरिक शांति की ओर मार्गदर्शन दे रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com