धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ की पहले दिन की कमाई आई सामने

नई दिल्ली : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेरा’ आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है और अपने दमदार कंटेंट व धनुष की दमखम भरी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया है।

‘कुबेरा’ ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करते हुए यह साबित कर दिया है कि धनुष का जादू आज भी बरकरार है। पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं और ये फिल्म की सफलता की ओर इशारा कर रहे हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया है और वीकेंड पर इसकी कमाई में और उछाल की उम्मीद की जा रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की फिल्म ‘कुबेरा’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 13 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 120 करोड़ रुपये है, ऐसे में ‘कुबेरा’ को हिट होने के लिए आने वाले दिनों में और भी मजबूत प्रदर्शन करना होगा।

फिल्म को मिली जबरदस्त ओपनिंग से यह उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर ‘कुबेरा’ की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि, फिल्म का मुकाबला इस समय दो बड़ी रिलीज़ से है, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘हाउसफुल 5’। ऐसे में ‘कुबेरा’ को बॉक्स ऑफिस पर बने रहने के लिए जबरदस्त पकड़ बनाकर रखनी होगी।

शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुबेरा’ में सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि स्टारकास्ट भी दमदार है। फिल्म में धनुष के साथ-साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे दिग्गज कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा जिम सर्भ और दिलीप ताहिल भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं, जो फिल्म की स्टार पावर को और बढ़ाते हैं। ‘कुबेरा’ में धनुष ने एक भिखारी का किरदार निभाया है, जो दर्शकों को बेहद भावुक कर रहा है। उनकी परफॉर्मेंस को समीक्षकों और दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com