गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्रीय मध्य परिषद की बैठक में होंगे शामिल, काशी में जोरदार स्वागत की तैयारी

वाराणसी : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे क्षेत्रीय मध्य परिषद की 25वीं बैठक में भाग लेंगे। गृहमंत्री के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी की काशी, जिला और महानगर इकाइयों ने भव्य स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है।

भाजपा द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर 11 स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा के साथ गृहमंत्री का स्वागत करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

गृहमंत्री अमित शाह 23 जून की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे, जहां से वे सीधे बाबा कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह नदेसर स्थित ताज होटल में विश्राम के लिए पहुंचेंगे।

24 जून मंगलवार को वाराणसी में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त चारों राज्यों के मुख्य सचिव, नीति आयोग, और अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि सहित लगभग 100 विशिष्टजन बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में राज्यों के आपसी सहयोग, सामाजिक विकास, सीमा विवाद, अल्पसंख्यक मुद्दे, राज्य पुनर्गठन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, कानून व्यवस्था और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक संपन्न होने के पश्चात गृहमंत्री मंगलवार दोपहर में ही वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com