छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियाें ने की आत्मसमर्पित नक्सली सहित दाे की हत्या

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित ग्राम सेंड्राबोर और एमपुर में नक्सलियों ने शनिवार देर रात दाे ग्रामीणों काे अपहरण के बाद मुखबिरी का आराेप लगाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इनमें एक समैय्या पहले नक्सली था, उसने 2025 में आत्मसमर्पण कर दिया था, वहीं वेको देवा ग्रामीण है। इन्हें मिलाकर बीजापुर जिले में एक सप्ताह में यह 5वीं हत्या है। लगातार नक्सलियाें द्वारा की जा रही हत्या की वारदात से गांव में इतनी दहशत है कि कोई भी ग्रामीण घटना को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी उनको मिली है, इसकी पुष्टि के लिए तस्दीक कारवाई जा रही है।

शनिवार रात बड़ी तादाद में हथियारबंद नक्सली सेंड्राबोर और एमपुर पहुंचकर आत्मसमर्पित नक्सली समैय्या और ग्रामीण वेको देवा का अपहरण कर ले गए। इस दौरान दोनों को नक्सलियों ने बेरहमी से पीटा, उनपर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वारदात काे अंजाम देने के बाद नक्सली दाेनाें ग्रामीण के शव को गांव में ही फेंककर फरार हाे गए। वहीं, इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो जवानों को मौके के लिए भेजा गया है। पुलिस रविवार काे माैके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस एवं सुरक्षाबलाें के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई में बड़े नक्सली कैडराें के मारे जाने एवं बड़ी तादाद में आत्मसमर्पण और गिरफ्तारी से पूरा नक्सली संगठन बेहद कमजाेर पड़ चुका है, इससे बौखलाए नक्सली अब स्कूल और कॉलेज के बच्चों तक की हत्या कर अपने वजूद काे बनाये रखने का अंतिम प्रयास कर रहे हैं।

17 जून को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के पेद्दाकाेरमा गांव में तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इनमें एक 13 वर्षीय 7वीं कक्षा का छात्र अनिल माड़वी और दूसरा 20 वर्षीय कॉलेज का छात्र सोमा मोड़ियाम और तीसरा ग्रामीण नवयुवक शामिल है। इसके साथ ही नक्सली गांव के दर्जन भर ग्रामीणाें को बंधक बनाकर अपने साथ लेकर गए थे। हालांकि उनकी बेदम पिटाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया। दरअसल, पेद्दाकाेरमा गांव के तीन मृतक डीव्हीसीएम कैडर के आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश मोड़ियम के रिश्तेदार हैं। नक्सलियों ने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए उकसाया, उससे पैसे लिए, इसी वजह से उन तीनाें की हत्या कर दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com