अहमदाबाद : विमान दुर्घटना में अब तक 251 मृतकों के डीएनए सैंपल मिलान हो चुके हैं। इनमें से कुल 245 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। आने वाले समय में 6 परिवार अपने स्वजनों के शव स्वीकार करेंगे।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि विमान दुर्घटना के 245 मृतकों में 176 भारतीय नागरिक, 7 पुर्तगाली, 49 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई तथा 12 गैर-यात्री शामिल हैं। डॉ. जोशी ने कहा कि अब तक उदयपुर से 7, वडोदरा से 24, खेड़ा से 11, अहमदाबाद से 70, मेहसाणा से 7, बोटाद से 1, जोधपुर से 1, अरावली से 2, आणंद से 26, भरूच से 7, सूरत से 12, पालनपुर से 1, गांधीनगर से 7, महाराष्ट्र से 2, दीव से 14, जूनागढ़ से 1, अमरेली से 2, गिर सोमनाथ से 5, महीसागर से 1, भावनगर से 1, लंदन से 10, पटना से 1, राजकोट से 3, राजस्थान से 2, मुंबई से 10, नडियाद से 1, जामनगर से 2, पाटन से 3, द्वारका से 2, साबरकांठा से 1, नागालैंड से 1, मोडासा से 1, खंभात से 2, पुणे से 1, मणिपुर से 1 शव परिजनों को सौंपे गए हैं।
उन्होंने कहा कि डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया अत्यंत संवेदनशील होती है और इसमें कानूनी पहलू भी शामिल होते हैं, इसलिए यह प्रक्रिया बहुत ही गंभीरता और तेजी के साथ पूरी की जा रही है। परिजनों को उनके स्वजनों के शव जल्द से जल्द सौंपे जा सकें, इसके लिए फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी एवं उससे जुड़ी अन्य संस्थाएं, स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियां लगातार कार्य कर रही हैं।