राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में और दो लोगों की गिरफ्तारी

इंदौर : इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्या की जांच कर रही एसआईटी को बड़ा सुराग हाथ लगा है। मामले में और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। शिलांग पुलिस ने इंदौर से प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। उस पर सोनम और राज की मदद करने, साक्ष्य छुपाने और पांच लाख नकद व अवैध हथियारों से भरे बैग को नष्ट करने का आरोप है। वहीं, इस मामले में बिल्डिंग का गार्ड बल्ला उर्फ बलवीर अहिरवर भी संदिग्ध है। बलवीर मूलतः अशोकनगर जिले का रहने वाला है और घटना के बाद से लापता था। रविवार को एसआईटी की टीम ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर के देवास नाका स्थित हीराबाग कॉलोनी में लोकेंद्र सिंह तोमर से बिल्डिंग ठेके पर लेकर किराए पर चलाता था। सिलाेम जेम्स को शिलांग पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में लिया और बाद में सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। सिलाेम पर सबूत छिपाने का आरोप है। अब सिलाेम की मेडिकल जांच कराई जाएगी और ट्रांजिट रिमांड के बाद उसे शिलांग ले जाया जाएगा।

पुलिस को जांच में पता चला था कि जी-1 फ्लैट, जहां सोनम रुकी थी, वहां से एक बैग गायब है। बैग में करीब 5 लाख नकद और एक पिस्टल थी, जो सिकलीगरों से खरीदी गई थी। पूछताछ में पता चला कि सिलोम ने वह बैग जला दिया, जिसमें देशी पिस्टल, नगदी और अन्य सामान था। बैग को निपानिया इलाके में जलाया गया, जहां रविवार को एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच की।

10 जून को सिलोम दूसरी चाबी से हीराबाग स्थित फ्लैट में घुसा और तीन बैग समेत अन्य सामान लेकर निकल गया। यह पूरी घटना पास के एक शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसी साक्ष्य के आधार पर उसे शिलांग (ईस्ट खासी हिल्स) में पकड़ा गया। एसआईटी के एक सदस्य ने सिलोम को बहाने से बुलाया, लेकिन उसे शक हो गया और वह भोपाल जाने की बात कहकर मोबाइल बंद कर भाग निकला। बाद में शिप्रा पुलिस की मदद से उसे टोल नाके पर गिरफ्तार किया गया।

वहीं, पांच दिन से इंदौर में जांच कर रही शिलांग पुलिस को जानकारी मिली कि अशोकनगर निवासी एक सिक्योरिटी गार्ड ने भी विशाल और उसके साथियों की मदद की थी। अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि सोनम रघुवंशी राजा की हत्या करने के बाद इंदौर वापस आई थी। वह जिस फ्लैट में रुकी थी, वहां अशोकनगर जिले के मदागन गांव का बल्ली उर्फ बलबीर अहिरवार (30) चौकीदारी और कारपेंटर का काम कर रहा था और और वह घटना के बाद से लापता था। रविवार को एसआईटी की टीम ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। शिलांग पुलिस बलवीर से पूछताछ के लिए अपने साथ इंदौर लेकर गई है। माना जा रहा है कि सिलोम ने उसे फ्लैट की चाबी सौंपी थी और वह भी पूरी साजिश में शामिल हो सकता है। —————————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com