Bihar : भोजपुर में डॉक्टरों की हड़ताल से दूसरे दिन भी ओपीडी ठप

पटना : भोजपुर के ​डीएम संजीव कुमार द्वारा आरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों को आवास में बुलवाकर बॉडीगार्ड द्वारा मारपीट करवाने के विरोधस्वरुप बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के आहवान पर गुरुवार को दूसरे दिन भी चिकित्सकों की हड़ताल जारी रही। इसके कारण राज्य—भर के जिला अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रही। स्वास्थ्य मंंत्री मंगल पाण्डेय से मिलकर चिकित्सकों के शिष्टमंडल ने भोजपुर के डीएम को हटाये बगैर काम पर लौटने से इंकार कर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों की परेशानी को ध्यान में रखकर चिकित्सकों से काम पर लौट आने की अपील की। आगे की रणनीति तय करने हेतु शाम में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की कोर कमिटी की बैठक बुलायी गयी है।

बिहार आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डा.अजय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा संघ के आंदोलन का उनके संगठन का समर्थन है। भोजपुर के डीएम ने विडियो कांफ्रेंसिंग से चिकित्सकों की हाजिरी बनाने का आदेश लागू करवाने को लेकर अस्पताल में डयूटी कर रहे आरा सदर अस्पताल के डाक्टरों को बॉडीगार्ड भोजपुर कर जबरन बुलवाया था। आवास पर डाक्टरों को अपमानित किया गया। गोली मारने और एफआईआर कर जेल भेजने की धमकी दी गयी। मारपीट की गयी। यह असहनीय है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com