वोल्वो बस से दिल्ली ले जाई जा रही 809 ग्राम चरस बरामद, गुजरात का तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू ने चरस तस्करी के एक मामले में गुजरात निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद घुमारवीं पुलिस थाना को सौंप दिया गया है, जहां आगे की जांच जारी है।

यह मामला साेमवार बीती रात तब सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम घुमारवीं के टोल प्लाजा बलोह में नाका ड्यूटी पर मौजूद थी। इस दौरान कसोल से दिल्ली जा रही वोल्वो बस (एचआर38वाई-7354) को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया।

जांच के दौरान जब टीम ने बस में प्रवेश किया, तो एक यात्री की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं। संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 809 ग्राम चरस बरामद की गई।

डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू हेमराज वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक शर्मा (48 वर्ष), पुत्र मदन लाल शर्मा, निवासी कथवाड़ा, अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में की गई है। चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को घुमारवीं पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच गहनता से की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और दिल्ली में किसे सप्लाई की जानी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com