‘सरदार जी-3’ पर उठे सवालों का दिलजीत ने दिया जवाब

नई दिल्ली : सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार जी-3′ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आने वाले हैं। इस कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग तो उन्हें पाकिस्तान समर्थक कहने लगे हैं। हालांकि, दिलजीत ने इस विवाद पर सीधे कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन एक हालिया बातचीत में उन्होंने इशारों में अपनी बात जरूर रखी।

सरदार जी -3’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दिलजीत दोसांझ आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तान समर्थक तक कहा जा रहा है और कुछ यूजर्स उन्हें देशद्रोही भी करार दे रहे हैं। इस विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “देशों के बीच युद्ध चल रहे हैं और इन हालातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। मेरा मानना है कि संगीत एक ऐसा जरिया है, जो सीमाओं को पार कर लोगों को जोड़ता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं एक ऐसी चीज का हिस्सा हूं, जो देशों के बीच प्यार और समझदारी फैलाती है।” इस बयान के जरिए दिलजीत ने यह साफ कर दिया है कि उनका इरादा कभी भी विवाद या बंटवारे का नहीं रहा, बल्कि वे अपने काम से लोगों को जोड़ना चाहते हैं।

दिलजीत ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हमें सिर्फ देशों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हमें धरती माता के बारे में सोचना चाहिए। ये सारी सीमाएं उसी धरती का हिस्सा हैं और मैं भी उसी का हिस्सा हूं। राजनीति एक अलग दुनिया है, और मैं उसमें पड़कर कोई गलती नहीं करना चाहता। मेरे लिए हर पल कीमती है और मैं चाहता हूं कि उसे पूरी तरह से जी सकूं, बिना किसी डर या रोक-टोक के।” दिलजीत की इन बातों से साफ है कि वे खुद को सीमाओं से परे एक वैश्विक कलाकार मानते हैं, जो अपने संगीत और अभिनय के जरिए प्रेम और एकता का संदेश देना चाहते हैं।——————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com