फीफा क्लब वर्ल्ड कप: चेल्सी ने एस्पेरांस को 3-0 से हराया, नॉकआउट में बेनफिका से होगा मुकाबला

फिलाडेल्फिया : फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 में चेल्सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में एस्पेरांस डी ट्यूनिस को 3-0 से हराकर नॉकआउट (राउंड ऑफ 16) में जगह बना ली है। इस मुकाबले में चेल्सी की ओर से टोसीन अदराबायोयो, लियाम डेलैप और टायरिक जॉर्ज ने गोल दागे।

चेल्सी ग्रुप डी में 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि फ्लेमेंगो ने लॉस एंजेलेस एफसी के खिलाफ 1-1 की बराबरी के साथ ग्रुप में टॉप किया। एस्पेरांस तीन अंकों के साथ तीसरे और एलएएफसी एक अंक के साथ सबसे नीचे रहा।

अब चेल्सी का सामना शनिवार को ग्रुप सी की विजेता टीम बेनफिका से होगा। यह मुकाबला शार्लोट के बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में खेला जाएगा। फ्लेमेंगो रविवार को मियामी में बायर्न म्यूनिख से भिड़ेगा, जो ग्रुप सी की उपविजेता रही।

चेल्सी के मैनेजर एंजो मारेस्का ने इस मुकाबले में अपने कई अहम खिलाड़ियों को आराम दिया, जिनमें कोल पामर और गोलकीपर रॉबर्ट सांचेज प्रमुख रहे। इसके अलावा, स्ट्राइकर निकोलस जैक्सन पर दो मैचों का निलंबन चल रहा है, जिससे वह इस मुकाबले में भी नहीं खेले।

30 मिलियन पाउंड में इप्सविच टाउन से खरीदे गए लियाम डेलैप ने शुरुआती मिनटों में दो गोल के मौके गंवाए, लेकिन पहले हाफ के इंजुरी टाइम में अदराबायोयो के हेडर से टीम को बढ़त मिली। कुछ सेकंड बाद ही डेलैप ने गलती का सुधार करते हुए शानदार गोल दागा और स्कोर 2-0 कर दिया।

दूसरे हाफ में चेल्सी ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और रक्षात्मक रूप से मजबूत नजर आई। अतिरिक्त समय में सब्स्टीट्यूट टायरिक जॉर्ज ने बॉक्स के बाहर से जबरदस्त शॉट लगाकर स्कोर 3-0 कर दिया और जीत की औपचारिकता पूरी की।

अब चेल्सी की नजर शनिवार को बेनफिका के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले पर है, जहां जीत से वह टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर अग्रसर होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com