अफेयर की अफवाहों पर एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली : बॉलीवुड की ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकीं फातिमा जल्द ही ‘आप जैसा कोई नहीं’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हालांकि, इन दिनों उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। फातिमा का नाम एक्टर विजय वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

फिलहाल फातिमा सना शेख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आप जैसा कोई’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया ने जब उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया। एक्ट्रेस ने साफ कहा, “मैं सिंगल हूं।” इसके बाद जब फातिमा से पूछा गया कि उनके मुताबिक एक सफल रिश्ते की परिभाषा क्या है, तो उन्होंने बड़ी खूबसूरती से जवाब दिया, “मेरे लिए एक परफेक्ट रिलेशनशिप वही होता है, जिसमें दोनों एक-दूसरे का सम्मान करें, एक-दूसरे को समझें और साथ मिलकर आगे बढ़ें।” उनके इस बयान ने रिश्तों को लेकर उनकी सोच को खूबसूरती से बयां किया।

बाद में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर खुलकर बात करते हुए फातिमा सना शेख ने मुस्कुराते हुए कहा, “आजकल अच्छे लड़के मिलना बड़ा मुश्किल हो गया है। वो तो अब सिर्फ फिल्मों में ही नजर आते हैं, असल ज़िंदगी में तो जैसे खो ही गए हैं।” फातिमा और विजय वर्मा जल्द ही फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है और दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह है। इस रोमांटिक ड्रामा में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे।————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com