मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन

नई दिल्ली : ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर से उनके फैंस और इंडस्ट्री में गहरा सदमा है। शेफाली मात्र 42 साल की थीं। उनके निधन की पुष्टि विक्की लालवानी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है और इसे लेकर जांच जारी है।

अस्पताल स्टाफ के मुताबिक, शेफाली जरीवाला को जब अस्पताल लाया गया, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अब शेफाली हमारे बीच नहीं रहीं। उनके असामयिक निधन से इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को गहरा आघात पहुंचा है।

डॉक्टर की पुष्टि

विक्की लालवानी की सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने अस्पताल के डॉ. सुशांत से बातचीत की थी। डॉक्टर ने शेफाली जरीवाला के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, “हम शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज रहे हैं।” अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे पता चल सकेगा कि उनकी मौत की असली वजह क्या थी।

शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत ‘कांटा लगा’ गाने से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। हालांकि ये गाना लंबे समय तक विवादों में भी रहा। दिलचस्प बात ये है कि करियर के शुरुआती दौर में ही किसी ने उनकी मौत की झूठी अफवाह भी फैला दी थी। कई सालों तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद शेफाली ने ‘बिग बॉस’ के जरिए शानदार वापसी की और अपने नए अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया।

उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की खुशनुमा तस्वीरें वायरल होती रहती थीं। शेफाली के अचानक हुए निधन से उनके फैंस गहरे सदमे में हैं और लगातार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com