बृंदा करात ने ममता सरकार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

कोलकाता : सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने पश्चिम बंगाल के एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर बलात्कारियों और अपराधियों को संरक्षण देेने का आरोप लगाया।

करात ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि “यह एक अत्यंत निंदनीय अपराध है और यह कानून कॉलेज के परिसर में हो रहा है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि इन बलात्कारियों और अपराधियों को टीएमसी सरकार के शासन में दंड से छूट मिली हुई है।”

बृंदा करात ने आरोप लगाया कि टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार उन लोगों की रक्षा कर रही है जिन्होंने राज्य में ऐसा माहौल बनाया है जिसमें बलात्कार जैसी घटनाएं आसानी से हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि “आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जो भयावह मामला हुआ था, उसके बाद यह स्पष्ट हो गया था कि टीएमसी सरकार इन लोगों को संरक्षण देने और ऐसे माहौल को बढ़ावा देने में लगी है जिसमें बलात्कार संस्कृति फल-फूल रही है।”

उन्होंने दावा किया कि वर्तमान मामले का मुख्य आरोपित टीएमसी का जाना-पहचाना छात्र नेता है, जिसे कॉलेज प्रशासन ने नौकरी भी दे रखी थी। राज्य की कानून-व्यवस्था पर करात ने तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि “टीएमसी सरकार ही जिम्मेदार है कि बंगाल महिलाओं के लिए भारत के सबसे असुरक्षित स्थानों में से एक बन गया है।”

इस बीच, कोलकाता पुलिस ने मामले में साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) को भी गिरफ्तार किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com