दस दिन बाद भी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार

नई दिल्ली : आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज़ हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। 20 जून को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत में अब तक फिल्म ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई तेजी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 14.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 122.65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ की कुल कमाई 194 करोड़ रुपये हो चुकी है।

‘सितारे जमीन पर’ में पहली बार आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है। फिल्म में जेनेलिया ने आमिर की पत्नी सुनीता की भूमिका निभाई है, जबकि आमिर एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है और इसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट को अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।——————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com