देशभर में अगले एक सप्ताह में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली : देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर सोमवार को भी जारी रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले छह-सात दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आईएमड के अनुसार, झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है।

दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक औसतन 14 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी के अनुसार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 जून और 01 जुलाई को बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, गुजरात व पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित राज्यों के प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। ————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com