अंगोला के राष्ट्रपति ने अफ्रीका के बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए वैश्विक वित्तीय सुधारों की उठाई मांग

लुआंडा/सेविले : अंगोला के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष जोआओ लोरेन्सो ने सोमवार को वैश्विक वित्तीय प्रणाली में तत्काल सुधारों की मांग करते हुए अफ्रीका में बुनियादी ढांचे के लिए मजबूत निवेश समर्थन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कर्ज के भारी बोझ के कारण महाद्वीप का विकास थम गया है।

स्पेन के सेविले शहर में आयोजित चौथे अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त सम्मेलन (एफएफडी4) में लोरेन्सो ने कहा, “संप्रभु कर्ज स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों से भी अधिक संसाधन निगल रहा है। इससे अफ्रीकी देशों की विकास क्षमता और सतत विकास लक्ष्यों व एजेंडा 2063 की प्राप्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।”

राष्ट्रपति लोरेन्सो ने कहा कि अफ्रीका को विकास के लिए ठोस आधारभूत संरचनाओं की आवश्यकता है, जिनमें भरोसेमंद ऊर्जा आपूर्ति, बेहतर सड़कों और मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क शामिल हैं। ये सभी व्यापार, उद्योग, कृषि और रोजगार सृजन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि महाद्वीप की अवसंरचनात्मक आवश्यकताओं के लिए ऐसे वित्तीय मॉडल विकसित किए जाने चाहिए जो अफ्रीका की वास्तविकताओं और परिस्थितियों के अनुरूप हों।

लोरेन्सो ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक वित्तीय निर्णय-प्रक्रियाओं में कमजोर और विकासशील देशों की आवाज को अधिक महत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे देश नीति-निर्माण की मेज पर नहीं बैठते, तब तक समाधान अधूरे रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय एफएफडी4 सम्मेलन सोमवार से गुरुवार तक सेविले में आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय संगठन, वित्तीय संस्थान, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसका उद्देश्य वैश्विक विकास में असमानताओं को दूर करना और सतत विकास को गति देना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com