शिवराज सिंह चौहान 3-4 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 एवं 4 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे उच्चस्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और कृषि, ग्रामीण विकास व शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

3 जुलाई को सुबह शिवराज सिंह श्रीनगर स्थित सिविल सचिवालय में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर में प्राकृतिक खेती एवं राष्ट्रीय तिलहन मिशन पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में भाग लेंगे। शाम को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ राजभवन में शिष्टाचार भेंट करेंगे।

कृषि मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यात्रा के दूसरे दिन 4 जुलाई को शिवराज सिंह शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्रीनगर के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के शालीमार कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहेंगे।

दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियो को स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा 150 स्वर्ण पदक एवं 445 मेरिट प्रमाण पत्र मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रदान किए जाएंगे।

दीक्षांत समारोह के उपरांत शिवराज सिंह विश्वविद्यालय परिसर में केसर और सेब के बगानों का अवलोकन करेंगे और वहां के बागवानी वैज्ञानिकों व किसानों से संवाद करेंगे। इसके बाद कृषि मंत्री चौहान खोनमोह गांव में महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण समृद्धि की प्रतीक ‘लखपति दीदियों’ के साथ संवाद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के दौरान शिवराज सिंह ने जम्मू का दौरा कर किसानों से संवाद किया था। इस अभियान के अनुभवों को आगे बढ़ाते हुए कृषिमंत्री चौहान लगातार विभिन्न राज्यों और गांवों में जाकर किसानों से सीधी बातचीत कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com