मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हेमंत खंडेलवाल

भोपाल : बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को मध्य प्रदेश भाजपा का निर्विरोध नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में बुधवार को पार्टी के संगठन चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसकी औपचारिक घोषणा की और मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य नेताओं ने खंडेलवाल को प्रमाण-पत्र देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में मंगलवार शाम को संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान हेमंत खंडेलवाल इकलौते उम्मीदवार थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। अकेला नामांकन होने के कारण वे निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार सुबह 11 बजे उनके नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर खंडेलवाल ने कहा कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। इतने बड़े-बड़े चुनाव हो जाते हैं और सभी प्रमुख लोग एक ही नामांकन भरते हैं। मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं। जैसा चुनाव हमारे प्रदेश का होता है, आप वार्ड का भी करवा दो तो हम सम्मान कर देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादन ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कुशल संगठनकर्ता एवं बैतूल विधानसभा से विधायक हेमंत खंडेलवाल को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में तथा उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त, संगठित तथा जनविश्वास से परिपूर्ण होगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश संगठन इकाई के निर्वाचन में हेमंत खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हेमंत खंडेलवाल का सुदीर्घकालीन संगठनात्मक अनुभव, संगठन के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता, सहजता, सादगी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आत्मीय लगाव उनके इस पद पर चयन को प्रतिपादित करता है।

उन्होंने कहा कि खंडेलवाल बैतूल संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बैतूल विधानसभा से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे बैतूल जिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुशाभाउ ठाकरे भवन निर्माण समिति के प्रमुख एवं प्रदेश संगठन में कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। खंडेलवाल के नेतृत्व में प्रदेश संगठन नई ऊर्जा, नवाचार और समन्वय के साथ और अधिक सशक्त होगा तथा कार्यकर्ताओं को केंद्र में रखकर राष्ट्र प्रथम के हमारे ध्येय की ओर अग्रसर होगा।————————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com