ब्रिक्स में अधिक समावेशी और समतापूर्ण वैश्विक भविष्य को आकार देने की अपार क्षमता हैः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ब्राजील में आयोजित विकासशील देशों के गठबंधन ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के पूर्व ब्रिक्स नेताओं के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिक्स में अधिक समावेशी और समतापूर्ण वैश्विक भविष्य को आकार देने की अपार क्षमता है।

एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित शिखर सम्मेलन में साथी ब्रिक्स नेताओं के साथ, घनिष्ठ सहयोग और साझा विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।

 

प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो पहुंचे। अपनी चार दिवसीय यात्रा में वे ब्रासीलिया में राजकीय मेहमान बन राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

उनके पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ब्रिक्स सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में आशा व्यक्त की कि यात्रा के दौरान होने वाली बैठकें एवं मुलाकातें उत्पादक रहेंगी।

होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय ने स्वागत भी किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के बारे में भी बहुत भावुक हैं।

प्रधानमंत्री पहले ब्राजील में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

ब्रिक्स नेताओं का 17वां शिखर सम्मेलन रियो डी जेनेरियो में हो रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री वैश्विक शासन में सुधार, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

ब्रिक्स के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील के राजकीय मेहमान बन ब्रासीलिया जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित आपसी हि

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com