मसाला उत्पादन में मध्य प्रदेश देश में प्रथम, यहां अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जाए : नारायण सिंह कुशवाहा

भोपाल : मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 96वीं आमसभा बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बैठक कहा कि प्रदेश को उद्यानिकी राज्य में विकसित करने के लिये सरकार दृढ़ संकल्पित है। मध्य प्रदेश का मसालों के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है। इसको दृष्टिगत रखते हुये भारत कृषि अनुसंधान परिषद का प्रदेश में अनुसंधान केन्द्र स्थापित किया जाए।

नई दिल्ली में भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम एमएएससी कॉम्पलेक्स के सभागार में सोमवार को हुई आमसभा की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की इस 96वीं वार्षिक आम सभा में सहभागिता कर कृषि क्षेत्र में नवाचार, सतत् विकास और किसान-कल्याण संबंधी विविध विषयों पर गहन चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के उप-मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल के साथी तथा कृषि वैज्ञानिकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री ने राज्य में भारत कृषि अनुसंधान परिषद का अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने की मांग रखते हुए कहा कि इससे प्रदेश के कृषकों को मसाला फसलों की उन्नत प्रजातियां सुलभ एवं उचित दाम पर उपलब्ध हो सकेंगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मसाला उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। कृषकों की आय में वृद्धि, उद्यानिकी उत्पाद के मूल्य संवर्धन से प्र-संस्करण उद्योग को बढ़ावा, प्रदेश एवं देश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय के अध्ययन में सुविधाएं प्राप्त होगी तथा प्रदेश के उद्यानिकी उत्पाद को निर्यात प्रोत्साहन मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि सब्जियों की संकर किस्मों के बीज बाजार में अधिक कीमतों में उपलब्ध हो पाते है। भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा उत्पादित संकर सब्जी बीजों को प्रदेश के कृषकों को सुलभ एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर बीज उत्पादन का कार्यक्रम अभियान के रूप में चलाया जाए। इससे कम लागत और कम समय में किसान बेहतर उत्पादन कर सकेंगे। आम सभा की बैठक में अनुसंधान परिषद के कार्यों का लेखा-जोखा तथा भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। ———————-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com