महिला टी-20 : फिर टूटा भारत के विश्व कप जीतने का सपना

सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया

एंटिगा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतने का ख्वाब एक बार फिर अधूरा रह गया और इस बार भी इंग्लैंड की टीम ने ही भारत का ये सपना पूरा नहीं होने दिया। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने टॉस जीतकर 19.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 112 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ दो विकेट गंवाकर 17.1 ओवर में 116 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में भारत को शिकस्त दी थी।

113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में राधा यादव ने सलामी बल्लेबाज बायुमोंट (01) को अरुंधिति रेड्डी के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद भारत को दूसरी बड़ी सफलता दीप्ति शर्मा ने डेनियल व्याट (8) का विकेट लेकर दिलाई। दीप्ति ने व्याट को रोड्रिगेज के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद एमी जोंस (नाबाद 53), एन. स्किवर (नाबाद 52) ने कोई और क्षति नहीं होने दी और 17 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रूप में लगा। मंधाना को एक्लेस्टोन ने अपनी ही गेंद पर कैच कर आउट किया। मंधाना ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 05 चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। मंधाना के आउट होने के बाद दूसरी ओपनर तानिया भाटिया भी बहुत देर तक संघर्ष नहीं कर पाईं। भाटिया (11) नाइट की गेंद पर स्किवर को अपना कैच थमा बैठी। इसके बाद भारत की पारी बिखरती चली गई। भारतीय महिलाओं ने आखिरी 08 विकेट महज 28 रन के भीतर गंवा दिए। रोड्रिगेज (26), कृष्णमूर्ति (2) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) रन बनाकर डगाउट निकल गई। हरमनप्रीत और कृष्णमूर्ति का विकेट गॉर्डन ने चटकाया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com