श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर आधारित नाट्य “राष्ट्रवाद का आदिपुरुष” देखने पहुंचे नड्डा

नई दिल्ली : जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर आधारित नाट्य “राष्ट्रवाद के आदिपुरुष” की प्रथम प्रस्तुति मंगलवार को कमानी ओडिटोरियम में रखी गई। इस नाट्य को देखने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंचे।

नड्डा ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को एक नाट्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली भाजपा की सराहना की। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज के आलावा वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद् समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने नाट्य मंचन से पूर्व गणमान्य अतिथियों, उपस्थित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रति अपने स्वागत सम्बोधन में बताया की इस नाटय के निर्माण के पीछे उद्देश्य सरल भाषा में डॉ. मुखर्जी के जीवन, उनकी राष्ट्रवाद की कल्पना, शिक्षा, राजनीतिक कार्यों एवं कश्मीर के प्रति समर्पण को जनता के समक्ष रखना।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की डॉ. मुखर्जी के जीवन पर आधारित इस नाट्य को सफल बनाने के लिए नैशनल स्कूल एवं ड्रामा एवं श्रीराम कला केंद्र के 58 कलाकारों के साथ एक मुख्य निर्देशक एवं 16 टेक्निकल स्टाफ सहित 75 लोगों की टीम ने प्रबल भूमिका निभाई है। भाजपा के विभिन्न मोर्चों के प्रभारी डॉ. सुमित भसीन ने युवा मोर्चा, पूर्वांचल मोर्चा एवं मीडिया विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्था बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com