हादसों से चिंतित सीएम केजरीवाल ने लोगों से की अपील

सिग्नेचर ब्रिज पर तेज गति से न चलाएं वाहन

नई दिल्ली : दिल्ली के बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों से चिंतित मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील कर ब्रिज पर वाहन तेज गति से न चलाने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने शनिवार को ट्विट कर कहा कि सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों से मैं बेहद चिंतित हूं। सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है। मेरी सभी लोगों से अपील है, खासकर युवाओं से कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फ़ी लेते वक़्त सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन न चलायें। उन्होंने कहा कि आपकी जिन्दगी देश के लिए और आपके परिवार के लिए बेहद कीमती है। बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में शंकर नाम के युवक की मौत हो गई। 24 साल का शंकर गाजियाबाद के नासीरपुर फाटक का रहने वाला था। युवक अपने एक साथी के साथ वजीराबाद से भजनपुरा आ रहा था। लगातार दो दिनों से सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 14 साल के लम्बे इंतजार के बाद यमुना नदी पर दुनिया का सबसे अनोखा और सुंदर सिग्नेचर ब्रिज बनाया गया था। बीते चार नवम्बर को इसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को समर्पित किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com