रामनगर से जल्द ही बाहर किए जाएंगे निजी बस अड्डे

हल्द्वानी : निजी बस अड्डों को रामनगर शहर से बाहर करने की कयायद तेज हो गई है। इसके तहत नगर पालिका ने करीब दो हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है। अगले सप्ताह काशीपुर, कोटाबाग, हल्द्वानी समेत अन्य बस अड्डों को शहर से बाहर किया जाएगा। इससे शहर में जाम लगने की समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी।

रामनगर में काशीपुर, हल्द्वानी, केएमयू व जेएमयू समेत करीब पांच से अधिक प्राइवेट बस अडडे मौजूद हैं। निजी बस अड्डों के शहर से संचालित होने के चलते शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसे देखते हुए प्रशसन व नगर फालिका ने निजी बस अड्डों को शहर से बाहर करने का निर्णय लिया था। इसके लिए हल्द्वानी बाईपास पुल से सटी नगर पालिका की दो हेक्टेयर भूमि पर पार्किंग का निर्माण कराया गया था, जिसका कार्य पूरा हो गया है।

एसडीएम प्रमोद कुमार के अनुसार जल्द ही नगर पालिका, परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों के साथ मिलकर पार्किंग का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद अगले सप्ताह तक निजी बस अड्डों को की सभी बसों को इस पार्किंग में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी बस केवल अपने तय समय पर ही शहर में प्रवेश करेंगी। इससे शहर को जाम से निजात मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com