काठमांडू : काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार नेपाल एयरलाइंस के विमान में दो संदिग्ध यात्रियों की सूचना होने के बाद विमान को रनवे से वापस किया गया।
रविवार की दोपहर को नेपाल एयरलाइंस के विमान संख्या आर ए 217 काठमांडू से दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा तक उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया था। एयरबस के वाइड बॉडी वाले इस विमान को दोपहर को अपने निर्धारित समय 1320 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने की पूरी तैयारी कर ली थी।
विमान में सवार यात्रियों ने बताया कि नेपाल एयरलाइंस का यह विमान रनवे से उड़ान भरने ही वाला था कि पायलट ने सुरक्षा कारणों से विमान को दोबारा टर्मिनल तक ले जाने की सूचना दी। इस विमान में सवार यात्री डा. मनोज मान श्रेष्ठ ने बताया कि पार्किंग वे में विमान के आने के बाद एयरलाइंस, इमिग्रेशन तथा सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विमान में चढ़ कर सभी को अपने स्थान पर बैठे रहने और उनके साथ सहयोग करने का निर्देश दिया।
सुरक्षाकर्मियों ने एक एक पैसेंजर की जांच की और उस विमान में मौजूद दो यात्रियों को अपने साथ चलने को कहा। हवाईअड्डा के महाप्रबंधक हंस राज पांडे ने बताया कि दिल्ली जाने वाले विमान में दो संदिग्ध यात्रियों के होने की सूचना के बाद इस विमान को रनवे से लौटाया गया है। महाप्रबंधक पांडे के मुताबिक ये दोनों ही यात्री की पहचान साजिद अंसारी और आजाद भाट के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों का दावा है कि ये दोनों की ही पहचान पत्र संदोहास्पद है।
विमान में संदिग्ध यात्रियों की सूचना के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारा कर पूरे विमान की जांच की गई। नेपाल एयरलाइंस के इस विमान के पायलट कैप्टन संजीव पौडेल ने बताया कि पूरे विमान की दोबारा जांच कराने के बाद ही विमान को तीन घंटे की देरी से दिल्ली के लिए उड़ान बहने की अनुमति मिल पाई।
विमान से उतारे गए दोनों यात्रियों से इस समय त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के सुरक्षा बल तथा इमिग्रेशन के अधिकारी अलग अलग पूछताछ की। उन्हें देर शाम गौशाला पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।