रायगढ़ : रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र से ग़ुज़रे 13-14 जुलाई की दरमियानी रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम बाबा के मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया।मंदिर के मुख्य दरवाज़े से लेकर भीतर गर्भ गृह तक चोरों ने धमाल मचाते हुए श्याम बाबा के स्वर्ण रत्नजड़ित मुकुट, हार, कानों के कुंडल सहित दानपेटी में नक़दी को लेकर फ़रार हो गये। मामले की जानकारी तब लगी जब सुबह के वक़्त नियमित पूजन आराधना के लिए आने वाले भक्त मंदिर पहुंचे और मंदिर का ताला टूटा पाया।
घटना की सूचना श्री श्याम मंडल के पदाधिकारियों को दी गई। पुलिस को जैसे ही श्याम मंदिर में चोरी की घटना की ख़बर लगी, तत्काल डॉग स्क्वायड के साथ मौक़े पर पहुंचकर मंदिर परिसर का मुआयना किया। पुलिस की जांच जारी है ।शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ तक़रीबन 10 से 12 लाख की चोरी की आशंका जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल रायगढ़ के श्री श्याम मंदिर में सोने की परत लगाकर बाबा का दरबार जड़वाया गया है।बाबा का मंदिर तो चौतरफ़ा सीसीटीवी कैमरों से कवर्ड है, लिहाज़ा पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग यहां से भी मिल सकते हैं। बीच शहर हुई चोरी की सनसनीखेज वारदात ने कोतवाली पुलिस के ज़िम्मे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है। अभी तक श्री श्याम मंडल की तरफ़ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal