काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर प्रमुख विपक्षी दल के नेता पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने सोमवार को भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने आज संसद में कहा कि वर्तमान ओली सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। रोज एक नए भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है। सरकार के अधिकांश मंत्री के बारे किसी न किसी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है।
वर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 15 जुलाई, 2024 से पद पर हैं। सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर प्रमुख प्रतिपक्षी नेता प्रचंड ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री पर ही मानव तस्करी का आरोप लग चुका है। गृह मंत्री पर विजिट वीजा के नाम पर मानव तस्करी का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री, पर्यटन मंत्री से लेकर खेलकूद मंत्री तक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बेहद करीबी और उनकी ही पार्टी के मंत्री पर रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हो चुका है, लेकिन अब तक प्रधानमंत्री उस मंत्री को बर्खास्त भी नहीं कर पा रहे हैं।
प्रचंड ने कहा कि इस समय सरकार बिचौलिए के चंगुल में फंसी हुई है। इस देश के हर मंत्रालय के नीति निर्माण में बिचौलिए ही हावी है। सभी सरकारी नियुक्तियों में बिचौलिए की सिफारिश चल रही है। संसद को संबोधित करते हुए प्रचंड ने प्रधानमंत्री को कहा कि कम से कम इस बात से तो डरिए कि आगे चल कर चित्रगुप्त को क्या जवाब देंगे?