मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ कॉटन है, दुबई के उद्योगपति मध्य प्रदेश आएं : मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दुबई में टेक्सटॉइल सिटी पहुंच कर प्रवासी भारतीयों के बिजनेस मॉडल का अवलोकन एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा। मुख्यमंत्री ने टेक्सटाइल सिटी के प्रमुख व्यवसायियों से चर्चा भी की और उन्हें पीएम मित्र पार्क की जानकारी दी। उद्यमियों ने टेक्सटॉइल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से जुड़ने में रुचि भी जताई है। बता दें कि मुख्‍यमंत्री का सोमवार को दुबई यात्रा का दूसरा दिन है।

मुख्यमंत्री डॉ. माेहन यादव ने कहा कि यहां एक बहुत अच्छा प्रयोग हुआ है। यहां के व्यापारियों ने दुबई सरकार से जमीन लेकर तथा समिति बनाकर अपना एक मार्केट बनाया है। इस मार्केट की विशेषता है कि यहां तीन फ्लोर तक कार्य किया जाता है। आगे शो रूम भी है। रिटेल शॉप के साथ पीछे गोडाउन है, यह बहुत आदर्श व्यवस्था है। उन्हाेंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां के अधिकांश उद्यमी मध्य प्रदेश आएं। टेक्सटॉइल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। विश्व में सबसे शुद्ध कॉटन मध्य प्रदेश में मिलता है। हम टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से अपेक्षा की है कि आप भी यह संकल्प लें कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़े और उनके साथ मध्य प्रदेश कदम से कदम मिलाकर चले और इसमें आपका पूरा सहयोग हो। दुबई के उद्यमियों को देश के 7 राज्यों में पीएम मित्र पार्क (पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र) के विकास और मध्यप्रदेश में धार जिले में प्रारंभ प्रकल्प की जानकारी भी दी गई।————————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com