भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला धरती पर लौटे

कैलिफोर्निया : भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुंभाशु शुक्ला के धरती पर लौटने का इंतजार खत्म हुआ। एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ सकुशल लौट आए। उनका स्पेसक्राफ्ट कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर उतरा।

करीब 23 घंटे के सफर के बाद स्पेसक्राफ्ट आज दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के समुद्र में उतरा। चारों अंतरिक्ष यात्री एक दिन पहले शाम 4:45 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे। अब धरती पर लौटने के बाद पूरी टीम को चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। शुभांशु शुक्ला के साथ लौटने वाले अतरिक्ष यात्रियों में कमांडर पैगी व्हिट्सन, मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू शामिल हैं।

सभी अंतरिक्ष यात्री 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे आईएसएस पहुंचे थे। एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे ये रवाना हुए थे। स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में इन्होंने कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभांशु की वापसी पर सोशल मीडिया पर कहा, ”मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा से पृथ्वी पर वापसी के लिए स्वागत करता हूं। शुभांशु ने अपने समर्पण, साहस से अरबों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपनी मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन- गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com