बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान घायल

रांची/बोकारो : बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में बुधवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है। फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।

बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि झुमरा और लुगू पहाड़ी के बीच मुठभेड़ हुई है। अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। नेटवर्क की कमी होने की वजह से सारी सूचना पहुंचने में देर हो रही है। सर्च अभियान के बाद ही मुठभेड़ की वास्तविक स्थिति के बारे में बताया जा सकता है। यह मुठभेड़ उसी पहाड़ पर हो रही है, जहां अप्रैल में एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित आठ को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया कि मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ अभी जारी है। सर्च अभियान के बाद ही पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com