बरेली : मीरगंज थाना इलाके में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए दाेनाें आराेपिताें का नाम कुछ दिन पूर्व कस्बे में हुई 25 हजार रुपये की लूट में आया था। वहीं उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से तमंचा, कारतूस समेत लूट का माल
बरामद किया है।
एसपी दक्षिण अंशिका वर्मा ने बताया कि मीरगंज कस्बे के मोहल्ला शेखुपुरा निवासी अब्दुल अतीक ने कुछ दिन पहले चार अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर 25 हजार रुपये लूटने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसी मामले की तफ्तीश में जुटी मीरगंज थाना पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि नल नगरिया तिराहे के पास ईको कार में कुछ संदिग्ध युवक बैठे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शीशगढ़ के मदनापुर निवासी सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी (25) के दाएं पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके साथी विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र पुत्र होरीलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर), लूटा गया मोबाइल फोन, दाेनाें आराेपिताें के पास 8350 रुपये नकद और एक ईको कार बरामद की गई है। मीरगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।