मणिपुर में 76 करोड़ की हेराइन और मेथ की गोलियां बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

जिरीबाम (मणिपुर) : मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए संयुक्त नदी गश्ती अभियान में करीब 76 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथ की गोलियां जब्त की गई हैं। अभियान के दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

अभियान से जुड़े अधिकारियों के अनुसार असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने चाैधरीखाल और सावोमफाई के बीच बहने वाली बाराक नदी पर गश्त शुरू की। गश्ती के दौरान एक संदिग्ध नाव को नदी से गुजरते देखा गया। जवानों द्वारा रोके जाने पर नाविक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर नाव को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर उसमें से 616 साबुनदानी बरामद की गई, जिनमें गई हेरोइन रखी हुई थी। पुलिस ने नाव से होरोईन के साथ-साथ 50 हजार मेथ की गोलियां भी बरामद की है।

पुलिस ने अभियान के दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान असम के सिलचर निवासी के रूप में हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 76 करोड़ रुपये आंकी गई है। आशंका है कि ये ड्रग्स अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से लाकर मणिपुर की नदियों के जरिए तस्करी की जा रही थी। हाल के महीनों में यह उत्तर-पूर्व भारत में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक मानी जा रही है।

दरअसल, यह इलाका मणिपुर और फेजरवाल जिलों की सीमा पर स्थित है और मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com