कमल हासन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ‘कीलाडी’ को लेकर की खास अपील

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और अभिनेता कमल हासन ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कमल हासन ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी के समक्ष तमिल सभ्यता की भव्यता और तमिल भाषा के शाश्वत गौरव को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए सहयोग मांगा।

राज्यसभा सांसद कमल हासन ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर की।

उन्होंने लिखा, आज मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तमिलनाडु की जनता के प्रतिनिधि और एक कलाकार के रूप में मैंने उनके समक्ष कुछ अनुरोध रखे, जिनमें सबसे प्रमुख कीलाडी की प्राचीनता को मान्यता दिलाने में तेजी लाने का अनुरोध था।

कमल हासन ने अपने बयान में कहा, मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे तमिल लोगों के उन प्रयासों को समर्थन दें जो तमिल सभ्यता की महानता और तमिल भाषा की प्राचीनता को विश्व के सामने लाने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि कीलाडी तमिलनाडु के शिवगंगई जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल है, जिसकी प्राचीनता को मान्यता दिलाने का कमल हासन ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने 25 जुलाई को राज्यसभा में सांसद के रूप में शपथ ली थी।

हासन ने तमिल में शपथ लेते हुए अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नागरिक प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, एक भारतीय होने के नाते, मैं अपना कर्तव्य निभाऊंगा।

कमल हासन मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएस) के संस्थापक भी हैं। उनकी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 37 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसके अलावा, 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हासन ने खुद कोयंबटूर दक्षिण से चुनाव लड़ा, जहां वे भाजपा की वनथी श्रीनिवासन से मामूली अंतर से हार गए थे।

इसके बाद, हासन के राज्यसभा नामांकन का तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया। उन्हें 12 जून को निर्विरोध निर्वाचित किया गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com