अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- ‘जरा भी शर्म हो तो माफी मांग लें’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के गुवाहाटी में आयोजित एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार किया. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. राहुल गांधी में जरा भी शर्म हो तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

‘राहुल गांधी ने सभी मर्यादाएं लांघी हैं’- शाह
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से पीएम मोदी के लिए जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की माता जी ने आजीवन संघर्ष किया और अपने बच्चों को उच्च संस्कार दिए, उन्हीं संस्कारों ने नरेंद्र मोदी को विश्व नेता बनाया. ऐसी महिला के लिए अपशब्द कहना सिर्फ अमर्यादित ही नहीं, बल्कि घोर अपमानजनक है.”

राहुल गांधी से की अपील
गृह मंत्री ने राहुल गांधी से अपील की कि यदि उनमें थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें न केवल पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां से, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी गर्त की राजनीति कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जनआक्रोश बढ़ा
घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके चलते देशभर में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. कई भाजपा नेताओं और आम नागरिकों ने इसे राजनीतिक शिष्टाचार का पतन बताया है.

राजभवन की ब्रह्मपुत्र इकाई और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन
अपने असम दौरे के दौरान अमित शाह ने गुवाहाटी स्थित राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का भव्य उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की, गौ पूजन किया और सिंदूर का पौधा भी रोपा. इसके अलावा, शाह ने डेरगांव में स्थापित ‘राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक प्रयोगशाला उत्तर पूर्व’ का वर्चुअल उद्घाटन किया. साथ ही आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विभिन्न विकास परियोजनाओं जैसे आवासीय परिसरों, बैरकों और अस्पतालों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.

राज्य के नेतृत्व ने किया स्वागत
इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मी प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया. शाह का यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से भी कई नई पहलें सामने लाईं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com