सूर्या कमान द्वारा “भारत के सुरक्षा परिवेश में उभरती चुनौतियों” पर संगोष्ठी आयोजित

लखनऊ: मध्य कमान मुख्यालय ने “भारत के सुरक्षा परिवेश के समक्ष उभरती चुनौतियों के समाधान” विषय पर प्रतिष्ठित सुरक्षा संगोष्ठी 2025 का आयोजन किया, जिसमें विशिष्ट अतिथि, प्रख्यात विद्वान, अनुभवी वरिष्ठ अधिकारी और राजनयिक सम्मिलित हुए। इस संगोष्ठी का उद्देश्य भारत के उभरते सुरक्षा ढाँचे की आलोचनात्मक जाँच करना था, जिसमें भारतीय संदर्भ में रणनीतिक बदलावों, मिश्रित खतरों, बहु-मोर्चे के दबावों और गैर-पारंपरिक संघर्ष क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए।

संगोष्ठी की शुरुआत मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता के उद्घाटन भाषण से हुई, जिन्होंने उभरती क्षेत्रीय भू-राजनीतिक जटिलताओं का सामना करने में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक आयामों को समझने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति के लिए आवश्यक पाँच स्तंभों को रेखांकित किया: सैन्य तैयारी, कूटनीतिक चपलता, आर्थिक लचीलापन, आख्यान का निर्माण और एशियाई संदर्भ में सभ्यतागत संबंधों का पुनरुद्धार।

संगोष्ठी में राजदूत सुजन आर. चिनॉय, प्रोफेसर (डॉ.) शशि बाला, डॉ. प्रांशु समदर्शी, श्री क्लॉड अर्पी सहित प्रमुख हस्तियों द्वारा सभ्यतागत निरंतरता और उत्तरी क्षेत्र में भारत के सांस्कृतिक संबंधों पर केंद्रित चर्चाएँ और पैनल चर्चाएँ शामिल थीं। लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला (सेवानिवृत्त), मेजर जनरल अभिनय राय, राजदूत विजय गोखले, लेफ्टिनेंट जनरल एस.एल. नरसिम्हन (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में आयोजित अन्य सत्रों में मिश्रित खतरों और समन्वित प्रतिकूल रणनीतियों पर चर्चा की गई, जबकि लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा (सेवानिवृत्त), मेजर जनरल हर्ष काकर (सेवानिवृत्त), श्री जयदेव रानाडे और श्री आलोक जोशी ने उप-परंपरागत अभियानों और ग्रे-ज़ोन गतिशीलता पर चर्चा की।

अपने मुख्य भाषण में, मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने वक्ताओं और प्रतिभागियों की अंतर्दृष्टि के लिए उनकी सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया, और भारत के सुरक्षा पारिस्थितिकी तंत्र को चुस्त, सूचित और तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज और भविष्य की बहु-क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए रणनीतिक दूरदर्शिता, सांस्कृतिक मजबूती और परिचालन तत्परता महत्वपूर्ण हैं।

संगोष्ठी का समापन इस आम सहमति के साथ हुआ कि भारत की सुरक्षा रणनीति तत्परता, लचीलेपन और क्षेत्रीय भागीदारी पर आधारित होनी चाहिए – जो राष्ट्रीय संप्रभुता और रणनीतिक हितों की रक्षा के लिए नीति निर्माताओं, सैन्य नेताओं, विद्वानों और नागरिकों की सामूहिक इच्छाशक्ति पर आधारित हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com