32th All India Wrestling : मेजबान यूपी के लिए विकास ने मारा गोल्डेन दांव

लखनऊ : विकास कुमार ने मेजबान यूपी के लिए 32वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में 74 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन यूपी के पहलवानों ने कुल तीन पदक जीते। यूपी के लिए विनय कुमार ने 86 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता इस वर्ग में स्वर्ण पदक हरियाणा के मंजीत ने जीता।

विनय को रजत व व लालमणि को मिला कांस्य

लालमणि ने 65 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस वर्ग में हरियाणा के कुलदीप व दिल्ली के जयप्रकाश ने रजत पदक जीता। तीसरे दिन यूपी, हरियाणा व ओडिशा ने एक-एक स्वर्ण पदक और राजस्थान ने दो स्वर्ण पदक जीते। तीसरे दिन के मुकाबलों में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) राजीव उमराव एवं प्रवर डाक अधीक्षक शशि कुमार उत्तम ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये। इस प्रतियोगिता का फाइनल 30 नवम्बर को होगा।

29 नवम्बर हो हुए मुकाबले के परिणामः-

57 किग्रा भारवर्ग-स्वर्णः तुलसी राम माझी (ओडिशा), रजतः चेत राम नायक (कर्नाटक), कांस्यः ध्यानेश्वर डी. भोगे (महाराष्ट्र) व ओंकार सिंह (राजस्थान), 65 किग्रा-स्वर्णः कुुलदीप (हरियाणा), रजतः जयप्रकाश (दिल्ली), कांस्यः लालमणि यादव (यूपी), 74 किग्रा-स्वर्णः विकास कुमार (यूपी), रजतः कालूदास (हरियाणा), कांस्यः अमित पटेल (गुजरात) व राज सिंह (राजस्थान), 86 किग्रा-स्वर्णः मंजीत (हरियाणा), रजतः विनय कुमार यादव (यूपी), कांस्यः एम.जडेजा (गुजरात) व पीआर पवार (महाराष्ट्र), 97 किग्रा-स्वर्णः पवन धामा (राजस्थान), रजतः बीजी कोंढारकर (महाराष्ट्र), कांस्यः मनमोहन (दिल्ली) व सुनील कुमार (हरियाणा)।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com