BJP Workshop: भाजपा सांसदों की कार्यशाला आज से शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए GST रिफॉर्म्स के लिए किया जा सकता है सम्मानित

BJP Workshop: भाजपा सांसदों के कार्यशाला की रविवार से शुरुआत होने वाली है. संसद परिसर में दो दिनों तक ये कार्यशाला चलेगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यशाला में सम्मानित किया जा सकता है. कई दिन पहले ही कार्यशाला की योजना बना ली गई थी. सूत्रों का कहना है कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स के लिए सासंद प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित कर सकते हैं.

 

भाजपा का कहना है कि नए जीएसटी रिफोर्म्स से लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा. अर्थव्यवस्था को इससे बढ़ावा मिलेगा. भाजपा और उसके सहयोगी दलों को उम्मीद है कि बहुत सारे सामान की कीमतों में गिरावट से लोगों को राहत मिली है. भाजपा और एनडीए के सदस्यों को लगता है कि आने वाले बिहार चुनाव में भाजपा और एनडीए को इस फैसले का लाभ मिल सकता है.

BJP Workshop: राष्ट्रपति मुर्मु से मिले पीएम मोदी
इस बीच, एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी. राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी की बैठक की फोटो एक्स पर शेयर करते हुए कार्यालय ने लिखा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की. मुलाकात पीएम मोदी के जापान और चीन की यात्रा से लौटने के कुछ दिनों बाद आई.

BJP Workshop: प्रधानमंत्री आवास पर डिनर रद्द
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और देश के अन्य क्षेत्रों में बाढ़ से तबाही आई है. इसी वजह से आठ सितंबर को पीएम आवास पर एनडीए सांसदों के लिए आयोजित डिनर को रद्द कर दिया गया है. डिनर उप राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले होने वाला था. सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी शनिवार को रात्रिभोज होना था, जिसे भी अब रद्द कर दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com