काठमांडू ; नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर आज सुबह राष्ट्रपति भवन में तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। समारोह की जानकारी राष्ट्रपति भवन ने दी।
शीतल निवास के सूत्रों के अनुसार, ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्रालय के अलावा कानून तथा न्याय मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। पूर्व वित्त सचिव रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। कुलमान घीसिंग को ऊर्जा मंत्रालय के साथ ही कुछ और मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
