मुख्य विपक्षी दल के नेता घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं : अमित शाह

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” निकालने वाले राहुल गांधी, घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतान चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार मतदाता सूची को शुद्ध करने और घुसपैठियों को हटाने की प्रक्रिया का पूरा समर्थन करती है।

अमित शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़े’ की शुरुआत के तहत दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार की लगभग 1723 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में अमित शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को भारत की जनता पर भरोसा नहीं है और वे ‘घुसपैठियों’ के आधार पर ही चुनाव जीतना चाहते हैं। शाह ने विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए जनता से अपील की कि वे ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ के असली मकसद को पहचानें। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी अभी-अभी एक घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर निकाल रहे हैं। मुझे दिल्ली वाले बताएं, आपकी मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाया जाना चाहिए या नहीं हटाना चाहिए? ये किसको बचाने निकले हैं? कांग्रेस पार्टी घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर निकली है। मैं आज इस मंच से देश की जनता को ये बताने आया हूं कि इनको पहचान लीजिए। वो चाहते हैं कि घुसपैठिये हमारी मतदाता सूची में बने रहें क्योंकि उन्हें भारत के लोगों पर भरोसा नहीं है। वे इन ‘घुसपैठियों’ के आधार पर चुनाव जीतना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाना आवश्यक है।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और करतारपुर साहिब कॉरिडोर जैसी लंबित परियोजनाओं को साकार किया गया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना भी मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि रही है। शाह ने कहा कि मोदी जी ने 24 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में कभी छुट्टी नहीं ली और लगातार देश की सेवा में जुटे रहे।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को देशभर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने की परंपरा पिछले 11 वर्षों से चली आ रही है। 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा चलता है, जिसके दौरान ग्राम पंचायतें, जिला पंचायतें, राज्य सरकारें और केन्द्र सरकार के विभिन्न विभाग गरीबों के कल्याण और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करते हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में भी आज से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई है और 17 जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हुआ है। शाह ने कहा कि सेवा पखवाड़े का मकसद केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 11 वर्षों में 60 करोड़ गरीबों को सुविधाएं दीं और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा, “25 करोड़ लोगों को गरीबी से ऊपर लाना और 60 करोड़ लोगों को प्राथमिक सुविधाएं देना, यह केवल एक सरकार का काम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है।”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का हर प्रयास गरीबों और वंचितों के कल्याण की दिशा में है। शाह ने युवाओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से प्रेरणा लें और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ें।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी दिल्ली के साथ भेदभाव नहीं किया। राजधानी में चाहे किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, मोदी जी ने दिल्ली को हमेशा उसकी अपेक्षा से ज्यादा ही दिया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने दिल्ली को वह सुविधा नहीं दी जिसकी उसे आवश्यकता थी। यहां तक कि 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की योजना को भी पिछली सरकार ने लागू नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार माना और अपना पूरा जीवन देश के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से भारत विश्व की 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंचने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धियां दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर ही संभव हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह संकल्प रखा है कि 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाना है।

इस अवसर पर शाह ने नरेला-बवाना वेस्ट टू एनर्जी प्लांट और ओखला प्लांट से बिजली उत्पादन की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इनसे प्रतिदिन पांच हजार टन कचरे से बिजली बनेगी, जिससे सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा मिलेगा और ग्रीन एनर्जी का मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आम आदमी के उपयोग की 395 वस्तुओं पर कर को शून्य या पांच प्रतिशत कर दिया है। पहले इन वस्तुओं पर 28 और 18 प्रतिशत तक जीएसटी लगता था। शाह ने कहा कि देशवासियों को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग बढ़ाना चाहिए ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com